हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड का भविष्य कैसा है? लंबी अवधि के निवेश के लिए सुझाव दें।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) या रक्षा क्षेत्र से जुड़े जितने भी स्टॉक थे, वे सब अब ट्रेडिंग स्टॉक बन गये हैं। एचएएल का पहला मार्कर आपको 50 डीएमए पर रखना है, क्योंकि इस स्तर को इसने कभी छोड़ा नहीं है। अगर इसके नीचे ये तीन-चार दिन बंद होता है, तो इसका ट्रेंड बदल सकता है अन्यथा नहीं। इसमें 2500 रुपये से पहले फिलहाल स्टॉपलॉस बताने लायक मेरे पास नहीं है। इसके नीचे बंद होने लगेगा तो इसका ट्रेंड खत्म हो जायेगा। एक बात ध्यान रखने वाली है कि इस शेयर में काफी गर्मी है और कभी भी मुनाफा वसूली आ सकती है।
#halsharenews #halshareanalysis #halsharetarget #hindustanaeronauticssharelatestnews #hindustanaeronauticsshareanalysis #halsharepricetarget #halstockanalysis #halsharebuyorsell #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 24 नवंबर 2022)