Expert Vikas Sethi: मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में क्या करना है, ये आपके स्टॉक पर निर्भर करता है। हाल के दिनों में दमदार गुणवत्ता वाली कंपनियों के स्टॉक में भी 10-15% तक की गिरावट देखने को मिली है। इसलिए आपके स्टॉक और नजरिया कैसा है, इस पर निर्भर होगा कि आपको स्टॉक में बने रहना चाहिए या निकल जाना चाहिए।
निश्चत रूप से कुछ स्टॉक होंगे, जिनमें अभी काफी झाग हो सकता है। वैसे तो अब बाजार त्योहारी सीजन के करीब है और ऐसे में बाजार में अच्छा मूड रहता है। मेरे हिसाब से अच्छी गुणवत्ता वाले स्टॉक में बने रह सकते हैं। इसके बारे में और जानकारी के लिए देखिये सेठी फिनमार्ट के एमडी विकास सेठी के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 05 सितंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)