हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने क्यूआईपी के जरिये 2900 करोड़ रुपये जुटाने की प्रक्रिया की शुरुआत सोमवार को कर दी है।
कंपनी इस रकम का इस्तेमाल अपनी विस्तार योजनाओं में करेगी।
एचसीएल टेक्नॉलॉजीज की सहायक कंपनी एचसीएल आईबीएस लिमिटेड को इक्विटेबल लाइफ से करीब 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर का ठेका मिला है।
टाटा मोटर्स के बारे में खबर है कि वह स्वराज माजदा में निजी इक्विटी कंपनी एक्टिस की 7.7% हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है।
मेघमणि ऑर्गेनिक्स को संयुक्त राष्ट्र से 50 मीट्रिक टन अल्फा साइपरमेथिरीन की आपूर्ति करने के लिए करीब एक करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
साउथ एशियन पेट्रोकेमिकल ने जापान की एकेसी के साथ पॉलीकार्बोनेट प्लांट लगाने के लिए करार किया है जिसकी सालाना क्षमता 1.30 लाख टन होगी।
मुंजाल ऑटो के रेवाड़ी, हरियाणा स्थित नये प्लांट में उत्पादन शुरू हो गया है।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखें। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2009)
Add comment