शेयर मंथन में खोजें

सेंसेक्स 17,000 के नीचे बंद

कारोबार के आखिरी घंटों में गिरावट बढ़ जाने की वजह से भारतीय शेयर बाजार काफी कमजोर बंद हुए।

सेंसेक्स 344 अंक की कमजोरी के साथ 16,855 पर रहा। निफ्टी 103 अंक की गिरावट के साथ 5,005 पर बंद हुआ। एनएसई के मंझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 1.21% की कमजोरी रही। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.45% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.98% की गिरावट आयी। 
आज सुबह भारतीय शेयर बाजार में प्रमुख सूचकांकों की शुरुआत सपाट हुई। लेकिन कुछ ही देर के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर चले गये। फिर शेयर बाजार में एक दायरे में कारोबार करते रहे। आज नवंबर वायदा सीरीज की एक्सपायरी होने की वजह से भी शेयर बाजार पर दबाव दिखा। दोपहर में यूरोपीय शेयर बाजारों की नकारात्मक शुरुआत होने की खबर आने के बाद शेयर बाजार में गिरावट और बढ़ गयी। सेंसेक्स 17,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे चला गया। दूसरी ओर, निफ्टी भी 5,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे चला गया। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने नीचे की ओर 16,809 का आँकड़ा और ऊपर की ओर 17,202 का स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने नीचे की ओर 4,986 का आँकड़ा और ऊपर की ओर 5,116 का स्तर छुआ। आखिरकार सेंसेक्स 2% और निफ्टी 2.01% की कमजोरी के साथ बंद हुए।

क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई में सभी सूचकांकों में कमजोरी का रुख रहा। बैंकिंग सूचकांक को 2.6%, तेल-गैस सूचकांक को 2.3%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक को 2.2% और रियल्टी सूचकांक को 2.1% का घाटा उठाना पड़ा। आईटी सूचकांक, धातु सूचकांक, ऑटो सूचकांक, टीईसीके सूचकांक, एफएमसीजी सूचकांक, पीएसयू सूचकांक, पावर सूचकांक और कैपिटल गुड्स सूचकांक में भी 1% से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी। हेल्थकेयर सूचकांक भी हल्की कमजोरी के साथ बंद हुआ। 

सेंसेक्स के 26 शेयरों को घाटा उठाना पड़ा, जबकि 4 शेयरों को फायदा हुआ। आईसीआईसीआई बैंक को 3.7%, टाटा स्टील को 3.3%,  महिंद्रा एंड महिंद्रा को 3.1%, एसबीआई को 3% और रिलायंस इंडस्ट्रीज को 2.9% का नुकसान उठाना पड़ा। आईटीसी, मारुति सुजुकी, रिलायंस इन्फ्रा, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, टीसीएस, डीएलएफ, एनटीपीसी और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर में भी 2% से अधिक की गिरावट रही। इन्फोसिस, एचडीएफसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस कम्युनिकेशंस और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में भी 1% से अधिक की कमजोरी आयी। बीएचईएल, ओएनजीसी, टाटा पावर, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल के शेयर भी कमजोरी के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, हिंदुस्तान यूनिलीवर को 0.81%, सन फार्मा को 0.78%, एसीसी को 0.72% और हीरो होंडा को 0.61% का फायदा हुआ।

बाजार आज दोपहर 3 बजे 

दोपहर बाद के कारोबार में भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट बढ़ गयी है। सेंसेक्स 17,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे चला गया। दूसरी ओर, निफ्टी भी 5,100 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे चला गया है। दोपहर 3 बजे सेंसेक्स 321 अंक की कमजोरी के साथ 16,878 पर है। निफ्टी 96 अंक की गिरावट के साथ 5,012 पर है। एनएसई के मंझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 1.06% की कमजोरी दिख रही है। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.28% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.93% की गिरावट है।   

क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई में सभी सूचकांक लाल निशान पर हैं। बैंकिंग, तेल-गैस, ऑटो और आईटी सूचकांकों में सबसे ज्यादा गिरावट दिख रही है।

बाजार आज सुबह 10 बजे 

आज सुबह भारतीय शेयर बाजार में प्रमुख सूचकांकों की शुरुआत सपाट हुई है। लेकिन कुछ ही देर के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर चले गये। सुबह 10 बजे सेंसेक्स 16 अंक की कमजोरी के साथ 17,183 पर है। निफ्टी 6 अंक की गिरावट के साथ 5,102 पर है। एनएसई के मंझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 0.29% की हल्की तेजी दिख रही है। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.24% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.42% की तेजी है।
क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई के रियल्टी, आईटी, बैंकिंग, एफएमसीजी, तेल-गैस और कैपिटल गुड्स सूचकांक को छोड़ कर अन्य सभी सूचकांकों में बढ़त का रुख है। धातु, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर सूचकांकों में सबसे ज्यादा तेजी दिख रही है। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे तेज चल रहा है। यह करीब 2% की बढ़त के साथ 138.10  रुपये पर है। एसीसी,  सन फार्मा और भारती एयरटेल और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में भी 1% अधिक की तेजी है। दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी के शेयर में कमजोरी का रुख है। (शेयर मंथन,  26 नवंबर 2009)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"