Stock Picks - दीन दयाल शर्मा की पसंद : इंडिया निप्पॉन इलेक्ट्रिकल्स और पीटीसी
रिस्क कैपिटल एडवाइजर्स के चेयरमैन और सीईओ दीन दयाल शर्मा को इस समय इंडिया निप्पॉन इलेक्ट्रिकल्स और पीटीसी इंडिया के शेयर पसंद आ रहे हैं।
रिस्क कैपिटल एडवाइजर्स के चेयरमैन और सीईओ दीन दयाल शर्मा को इस समय इंडिया निप्पॉन इलेक्ट्रिकल्स और पीटीसी इंडिया के शेयर पसंद आ रहे हैं।
डी डी शर्मा, सीनियर वीपी (रिसर्च), आनंद राठी फाइनेंशियल : बाजार में शुक्रवार के कारोबार में जिस तरह से उछाल आयी है, उससे लगता है कि शायद बाजार ने अपनी तलहटी बना ली है।
डी डी शर्मा, सीनियर वीपी (रिसर्च), आनंद राठी फाइनेंशियल : भारतीय शेयर बाजार अभी कमजोर लग रहा है, लेकिन मौजूदा स्तरों से एक वापस उछाल (Pullback) आ सकती है।