मैंने टेक्समैको रेल का शेयर 109 रुपये के भाव पर खरीदा था, जो इस समय 93-94 के भाव पर है। मुझे घाटे से निकलने के लिए इसमें कब बिकवाली करनी चाहिए?
- आलोक सिंह, इलाहाबाद
कुणाल सरावगी की सलाह :
टेक्समैको रेल (खरीद भाव 109) : बेहतर होगा कि आप इस शेयर में बिकवाली करके किसी और शेयर में खरीदारी करें। टेक्समैको पिछले कई महीनों से दबाव में है। सबसे बेहतर रहेगा कि आप 86 रुपये पर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) लगायें और 105 तक उछलने पर इसे बेच दें। कुणाल सरावगी, सीईओ, इक्विटी रश (Kunal Saraogi, CEO, Equityrush)
(शेयर मंथन, 26 जुलाई 2017)
जाने-माने विश्लेषकों से अपने प्रश्नों के जवाब पाने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें या [email protected] पर अपने नाम, शहर, मोबाइल नंबर के साथ अपना सवाल भेजें: