नीलकंठ रउरे : मैंने रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Industrial Infrastructure) के शेयर 900 रुपये के भाव पर खरीदे हैं, नजरिया एक वर्ष का है।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस स्टॉक का प्राइमरी ट्रेंड अब भी बदला नहीं है। इसमें जो थोड़ी उम्मीद बन रही थी, अब वो भी खत्म हो गयी है। इसमें डाउन ट्रेंड अभी बना हुआ है और शॉर्ट कवरिंग आने के लिए इसका भाव कम से कम 900 रुपये के ऊपर आना चाहिए। इससे पहले इसका डाउनट्रेंड खत्म होने के आसार नहीं हैं। इसके ऊपर यह 200 डीएमए तक जायेगा, वो स्तर चाहे जहाँ भी रहे, वहाँ तक ये एक बार जरूर आयेगा। इन स्तरों के बाद ही इसका फिर से आकलन हो पायेगा।
#relianceindustrialinfrastructureshare #relianceindustrialinfrastructureltd #relianceinfrashare #relianceinfrasharelatestnews #relianceinfrashareanalysis #relianceinfrasharenews #relianceinfrashareprice #relianceinfrasharetarget #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 23 मार्च 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)