Expert Shomesh Kumar : निफ्टी में शुक्रवार का उच्च स्तर अहम प्रतिरोध स्तर हो गया है। इसके अलावा मैंने पहले भी कहा है कि ये सूचकांक जब तक 22000 के ऊपर नहीं निकलेगा, तब तक इसमें मोमेंटम नहीं आयेगा।
इसके ऊपर निकलने पर इसमें गति जरूर आयेगी, लेकिन इसके नीचे इसका रुझान कमजोरी का नहीं होगा। इसमें ट्रेंड 23000 के ऊपर तकरीबन 200-300 अंक तक जा कर ठहर सकता है। लिहाजा कारोबारियों को इसके हिसाब से अपनी सौदे लगाने चाहिए।
(शेयर मंथन, 04 फरवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)