बाजार में अभी जो गिरावट हम देख रहे हैं, वो मेरे हिसाब से सामान्य करेक्शन से ज्यादा कुछ नहीं है। बाजार अगर हजार अंक गिर जाता है तो तेज रैली देखने को मिली थी, उस रफ्तार में थोड़ी कमी आयेगी। इसके अलावा अगर हम देश के आर्थिक हालात की बात करें, तो हाल ही में जितने भी आँकड़े जारी हुए उनमें सकारात्मकता नजर आती है।
विदेशी बाजारों में अमेरिका के डॉव जोंस में भी ऐसे कोई संकेत नहीं दिखते हैं, जो चिंता बढ़ाने का काम करें। मेरे हिसाब से अक्तूबर से पहले बाजार में कोई बड़ी गिरावट के आसार नहीं दिख रहे हैं। बाजार के रुख के बारे में और बारीकी से समझने के लिए देखें बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
(शेयर मंथन, 14 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)