इजरायल-हमास संघर्ष से बाजार पूरी तरह से अप्रभावित दिख रहे हैं। हमास के हमले के बाद बाजार थोड़े नरम हुये थे, लेकिन अगले दिन से फिर रफ्तार पकड़ ली थी। इस लिहाज से बाजार में गति नजर आ रही है और कारोबार में तेजी के साथ मजबूती भी है।
इसलिये मुझे लगता है कि बाजार में 19800-19850 के स्तर पर जो रेजिस्टेंस बना है, वो इस हफ्ते में पार हो जाना चाहिये और निफ्टी 20000 के ऊपर निकल जायेगा। इसके बाद बाजार का अगला लक्ष्य 20200 का होगा। इस स्तर के आगे अगर निफ्टी दो-तीन दिन टिक जाता है तो उसके सामने और 500-600 अंक ऊपर का नया लक्ष्य होगा।
(शेयर मंथन, 16 अक्तूबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)