खबरों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में पुनर्पूंजीकरण की अगली किस्त में केंद्र सरकार 12 पीएसयू बैंकों (PSU Banks) को 47,000 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की तैयारी में है।
खबर के मुताबिक सरकार बहुत जल्द पीएसयू बैंकों के लिए पुनर्पूंजीकरण बॉन्ड की अगली किस्त जारी कर सकती है।
जिन 12 बैंकों को आर्थिक सहायता मिलने की संभावना है उनमें बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, इलाहाबाद बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, यूनियन बैंक, आंध्र बैंक और पंजाब नेशनल बैंक शामिल हैं।
पुनर्पूंजीकरण से ये बैंक और मजबूत होंगे और इन्हें नियामक पूँजी बनाये रखने के अलावा पीसीए से बाहर आने (शीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई) में भी सहायता मिलेगी।
जानकारों का मानना है कि इलाहाबाद बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक पीसीए से बाहर निकलने वाले अगले उम्मीदवार हो सकते हैं।
आर्थिक सहायता मिलने की खबर से करीब 3 बजे बैंक ऑफ इंडिया में 0.68%, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 0.24%, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में 0.43%, इलाहाबाद बैंक में 4.09%, कॉर्पोरेशन बैंक में 3.07%, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 2.97%, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में 0.40%, यूको बैंक में 0.58%, यूनियन बैंक में 1.38%, आंध्र बैंक में 2.56% और पंजाब नेशनल बैंक में 1.57% की बढ़ोतरी दिख रही है। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2019)
Add comment