ग्रीस संकट की आहट के बीच सोमवार को बाजार खुलते ही भारतीय शेयर बाजार में काफी तीखी गिरावट देखने को मिली है।
अन्य एशियाई बाजारों की तर्ज पर ही बीएसई (BSE) में सेंसेक्स (Sensex) 27,812 के पिछले बंद भाव की तुलना में 27451 पर खुला और चंद मिनटों के भीतर 27,250 तक लुढ़क गया, जहाँ यह 550 अंक से भी ज्यादा की गिरावट दिखा रहा था। एनएसई (NSE) में निफ्टी (Nifty) शुक्रवार के बंद स्तर 8,381 की तुलना में आज सुबह 8,207 तक फिसला है। शुरुआती 15 मिनटों के कारोबार के बाद सेंसेक्स 491 अंक या 1.77% नीचे 27,320 पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी इस समय 147 अंक या 1.75% की चोट के साथ 8,234 पर है।
छोटे-मँझोले सूचकांकों को और ज्यादा गहरी गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। बीएसई मिडकैप में अभी 2.27% और बीएसई स्मॉलकैप में 2.41% की कमजोरी आ गयी है। सीएनएक्स मिडकैप 2.35% नीचे है, जबकि सीएनएक्स स्मॉलकैप लगभग 3% टूट गया है।
बाजार में सभी क्षेत्रों के शेयरों में चौतरफा बिकवाली हो रही है। सेंसेक्स के सभी 30 शेयर लाल निशान में हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में बीपीसीएल को छोड़ कर बाकी सारे शेयर कमजोरी दिखा रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 जून 2015)
Add comment