शेयर मंथन में खोजें

बाजार ठहराव के दौर में, नयी चाल का इंतजार : इडेलवाइज

पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन गुरुवार को निफ्टी (Nifty) सप्ताहांत में आ रही लंबी छुट्टी से पहले सपाट रुझान के साथ 7950 पर बंद हुआ था।

हालाँकि गुरुवार को कुछ देर के लिए निफ्टी 8000 के ऊपर भी गया था। बीते पूरे हफ्ते के दौरान निफ्टी 7700 से 8055 के दायरे में घूमा और 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ। उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला सूचकांक इंडिया विक्स घट कर 19.24% पर आ गया और इसका रुझान नीचे की ओर ही है, जिससे छोटी अवधि में कम जोखिम का परिवेश दिखता है।
दैनिक चार्ट पर निफ्टी एक सिकुड़ते त्रिभुज (ट्राइऐंगल) की संरचना बना रहा है, जिसमें ऊपर की ओर 8040-8055 के पास बाधा दिखती है और नीचे की ओर 7745 के पास सहारा है। मोमेंटम ऑसिलेटर मिले-जुले संकेत दे रहे हैं। आरएसआई उदासीन क्षेत्र में है, जबकि एमएसीडी ने तेज कटान (बुलिश क्रॉसओवर) बनाया है। इन सब बातों का ध्यान रखते हुए इडेलवाइज सिक्योरिटीज (Edelweiss Securities) ने आज अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि अभी निफ्टी को लेकर उदासीन रुख ही अपनाना चाहिए और बताया गया दायरा किसी ओर निर्णायक रूप से टूटने का इंतजार करना चाहिए। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"