नोकिया (Nokia) ने आशा श्रेणी में अपना नया स्मार्टफोन बाजार में पेश किया है।
ड्यूल सिम में नोकिया आशा 308 (Nokia Asha 308) को 3 इंच टचस्क्रीन के 400x240 पिक्सल रिजोल्यूशन में उतारा गया है।
इसमें 800 मेगाहर्टज प्रोसेसर के साथ 64 एमबी की इंटर्नल मेमोरी और 128 एमबी रोम (ROM) की सुविधा दी गयी है। आरडीएस के साथ एफएम रेडियो और 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी लगा हुआ है।
3.0 ब्लूटुथ के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
नोकिया आशा 308 में 2जी के साथ 40 प्रीमियम ईए गेम्स और फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्स एप जैसे एप्स से प्री-लॉडिड है। स्मार्टफोन में यू-ट्यूब से वीडियो स्ट्रीमिंग और नोकिया मेसैजिंग सर्विस जैसे फीचर्स की सुविधा भी दी गयी है।
इस स्मार्टफोन का वजन 104 ग्राम है। नोकिया आशा 308 काले और हल्के सुनहरे दो रंगों में उपलब्ध है। इसमें ली-ऑयन की 1110एमएएच बैटरी लगी हुई है।
बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 5685 रुपये में मौजूद है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2012)
Add comment