सोनी (Sony) ने एक्सपीरिया श्रेणी में अपने नये स्मार्टफोन लांच किये हैं।
एक्सपीरिया एसएल (Xperia SL), एक्सपीरिया माइरो (Xperia Miro) और एक्सपीरिया जे (Xperia J) नाम से तीन नये स्मार्टफोन बाजार में पेश किये गये हैं।
एक्सपीरिया एसएल एंड्रॉयड 4.0 पर चलता है। ड्यूलकोर 1.7 गीगाहर्टज प्रोसेसर के साथ इसमें 4.3 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले मौजूद है।
12मेगापिक्सल का कैमरा और मोबाइल कैमरा सेंसर के लिए एक्समोर आर (Exmor R) की भी सुविधा दी गयी है। इसकी कीमत 32,549 रुपये रखी गयी है।
सोनी एक्सपीरिया माइरो भी एंड्रॉयड 4.0 पर चलता है। 3.5 इंच टचस्क्रीन डिसप्ले के साथ इसमें नवीनतम ऑडियो तकनीक का प्रयोग किया गया है। डीएलएनए कनेक्टिविटी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट फेस कैमरा के साथ यह 15,249 रुपये में मौजूद है।
एंड्रॉयड 4.0 पर चलने वाला एक्सपीरिया जे स्मार्टफोन कंपनी का सबसे पतला हैंडसेट है जो कि मात्र 9.22 एमएम पतला है। एक्सपीरिया जे को स्टाइलिश तरीके से तैयार किया गया है। 4.0 एफडब्लूवीजीए डिसप्ले और 5एमपी कैमरा क्षमता के साथ इसकी शुरुआती कीमत 18,399 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2012)
Add comment