सैमसंग (Samsung) ने भारतीय बाजार में दो नये अल्ट्राबुक्स और नोटबुक लांच किये हैं।
कंपनी ने सैमसंग सीरीज 5 अल्ट्रा टच (Samsung Series 5 Ultra Touch), सैमसंग नोटबुक सीरीज 9 (Samsung Notebook Series 9) और सैमसंग सीरीज 5 अल्ट्राबुक (Samsung Series 5 Ultrabook) को बाजार में उतारा है। ये सभी उत्पाद विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।
सैमसंग सीरीज 5 अल्ट्रा टच कंपनी का पहला टचस्क्रीन अल्ट्राबुक है। जिसमें 13.3 सुपरब्राइट टचस्क्रीन डिसप्ले के साथ 1366X768 पिक्सल रिजोल्यूशन है। साथ ही, तीसरी पीढ़ी का इन्टेल कोर आई7-3517यू प्रोसेसर भी लगाया गया है। इसमें 12जीबी रैम, 500जीबी हार्ड ड्राइव और 24जीबी एसएसडी लगा है। इसमें एचडीएमआई पोर्ट, 3.0 यूएसबी पोर्ट लगा हुआ है। 4-सेल बैटरी भी लगायी गयी है। बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 64,990 रुपये रखी है।
कंपनी ने 15 इंच की नोटबुक सीरीज 9 भी लांच की है। सीरीज 9 नोटबुक वजन में बहुत ही हल्की और पतली है। इसका वजन 1.65 किलोग्राम और मोटाई 14.9एमएम है। इसकी कीमत 1,07,990 रुपये रखी गयी है।
सैमसंग ने सीरीज 5 अल्ट्राबुक भी बाजार में उतारी है। इसमें एएमडी क्वैड-कोर ए8 प्रोसेसर लगा हुआ है और इसकी कीमत 43,990 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2012)
Add comment