सोनी (Soni) जल्द ही एक्सपीरिया (Xperia) श्रेणी में अपने दो स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में है।
कंपनी अप्रैल के पहले सप्ताह में सोनी एक्सपीरिया एसपी (Soni Xperia SP) और एक्सपीरिया एल (Xperia L) को उतारने जा रही है। यह दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रायड पर चलते हैं और इनमें आधुनिक तकनीक के साथ उच्च गुणवत्ता रिजोल्यूशन का उपयोग किया गया है।
सोनी एक्सपीरिया एसपी में 4.6 इंच का डिसप्ले लगा है। 1.7 गीगाहर्ट्ज का ड्यूल कोर प्रोसेसर के साथ यह तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें एचडीआर और एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 8 मेगापिक्सल का एक्समोर सेंसर कैमरा लगा है। डिवाइस में एनएफसी सपोर्ट की सुविधा भी दी गयी है।
वहीं, एक्सपीरिया एल स्मार्टफोन में 4.3 इंच का एफडब्लूवीजीए डिसप्ले लगा है। 1 गीगाहर्ट्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर के साथ इसमें 8जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मेमोरी लगी है। एनएफसी कनेक्टिविटी व एक्समोर आरएस सेंसर के साथ जिसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है।
हालाँकि अभी इन स्मार्टफोनों की कीमत के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2013)
Add comment