लेनोवो (Lenovo) ने भारतीय बाजार में नये एंड्रॉयड टैबलेट पेश किये हैं।
कंपनी ने ए1000 (A1000), ए3000 (A3000) और एस6000 (S6000) टैबलेट बाजार में उतारे हैं।
कंपनी का ए1000 टैबलेट 7.0 इंच डिसप्ले के साथ एंड्रॉयड 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 0.3 मेगापिक्सल कैमरा के साथ 4जीबी की इंटर्नल मेमोरी स्टोरेज मेमोरी लगी है। टैबलेट में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ डॉल्बी ऑडियो तकनीक की सुविधा दी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है।
लेनोवो ए3000 टैबलेट में 7 इंच का डिसप्ले लगा है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर के साथ 1जीबी रैम, 4जीबी इंटर्नल मेमोरी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉयड 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा है। इसकी शुरुआती कीमत 16,000 रुपये रखी गयी है।
लेनोवो एस6000 टैबलेट 10.1 इंच के आईपीएस डिसप्ले के साथ 4.2 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है। इसकी शुरुआती कीमत 27,000 रुपये रखी गयी है।
कंपनी का ए1000 टैबलेट बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जबकि लेनोवो ए3000 टैबलेट इस महीने के अंत तक उपलब्ध होगा। वहीं, एस6000 टैबलेट को भारतीय बाजार में सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में उतारा जायेगा। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2013)
Add comment