सोनी (Sony) ने भारतीय बाजार में नये कैमरे पेश किये हैं।
सोनी के आरएक्स10 (RX10) डिजिटल कैमरा में 20.2 एमपी का एक्समोर आर इमेज सेंसर लगा है। इसमें 24-200 एमएम के लेंस लगे हैं। कैमरे में लगा एफ 2.8 अपार्चर कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरे खींचने की क्षमता रखता है। कैमरे में इंटरचेंजेबल लेंस लगे हैं। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कैमरे में एक एडजेस्टेबल ऑडियो लेवल मीटर लगा है। मूवी रिकॉर्डिंग के साथ-साथ यह जेपीईजी और रॉ फॉर्मेट में तस्वीरें सेव करने की क्षमता रखता है। यह कैमरा दिसंबर के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 84,990 रुपये रखी गयी है।
इसके अलावा सोनी ने अल्फा सीरीज में भी दो कैमरे अल्फा 7 (Alpha 7) और अल्फा 7आर (Alpha 7 R) पेश किये हैं। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2013)
Add comment