सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी (Galaxy) श्रेणी में नया स्मार्टफोन पेश किया है।
कंपनी का गैलेक्सी एस5 (S5) 3जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 5.1 इंच की एमोल्ड स्क्रीन लगी है। यह स्मार्टफोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट स्मार्टफोन हैं यानी धूल और पानी से इसे कोई खतरा नहीं है।
कंपनी ने इसे सफेद, काले, नीले और सुनहरे चार रंगों में उतारा है।
इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
हालाँकि यह स्मार्टफोन 11 अप्रैल से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 51,000 रुपये से 53,000 रुपये के बीच रखी गयी है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2014)
Add comment