स्वाइप (Swipe) ने कनेक्ट (Konnect) सीरीज के तहत दो नये स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं।
स्वाइप के कनेक्ट 4 (Konnect 4) और कनेक्ट 4ई (Konnect 4E) स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।
स्वाइप कनेक्ट 4 ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 4 इंच का डिस्प्ले लगा है। इसमें 1 गीगाहर्टज ड्यूलकोर प्रोसेसर, 3.2 एमपी रियर कैमरा, 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा, 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटर्नल मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें वाई-फाई, 3जी और ब्लूटूथ की सुविधा उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 4,490 रुपये रखी गयी है।
स्वाइप कनेक्ट 4ई ड्यूल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1 गीगाहर्टज ड्यूलकोर प्रोसेसर, 2 एमपी रियर कैमरा और 0.3 एमपी का फ्रंट कैमरा, 256 एमबी रैम और 512 एमबी की इंटर्नल मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2 जी, वाई-फाई और एज की सुविधा दी गयी है। इसकी कीमत 3,750 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 26 जून 2014)
Add comment