शेयर मंथन में खोजें

ऐक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) ने मिलाया एनआईएसएम (NISM) से हाथ

ऐक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Axis Asset Management Company) ने एनआईएसएम (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स) के साथ साझेदारी की है।

म्यूचुअल फंड कंपनी ने प्रतिभूति बाजार में शिक्षण और प्रशिक्षण के लिए प्रमुख संस्थान एनआईएसएम के साथ देश में वित्तीय साक्षरता का प्रचार करने के लिए हाथ मिलाया है। एनआईएसएम ने हाई-स्कूल छात्रों को लक्षित करते हुए बचत, बजट, वित्तीय नियोजन और निवेश की आदत को बढ़ावा के लिए वित्तीय साक्षरता प्रमाणन कार्यक्रम और म्यूचुअल फंड निवेशक जागरूकता कार्यक्रम तैयार किया है। संस्थान ने अगले एक साल में 150 से अधिक स्कूलों और 25,000 से अधिक छात्रों तक पहुँचने की योजना बनायी है।
ऐक्सिस म्यूचुअल फंड और एनआईएसएम के बीच हुए करार के अनुसार देश भर के स्कूलों में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम किये जायेंगे। इनमें उन जिलों पर अधिक ध्यान दिया जायेगा, जिन्हें ऐम्फी (AMFI) के जिला अभिग्रहण कार्यक्रम (डीएपी) के तहत गोद लिया गया है। डीएपी में वाराणसी, एलेप्पी, डार्जीलिंग, हिसार और सम्बलपुर जैसे जैसे जिले शामिल हैं। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"