
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक अमेरिका द्वारा भारत समेत 180 देशों पर पारस्परिक शुल्क लगाने की घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों में तीखी गिरावट के परिणामस्वरूप निफ्टी 50 गैप डाउन (180 अंक) के साथ खुला।
हालाँकि सूचकांक ने तकरीबन 100 अंकों की वापसी की और महज 82 अंकों (0.4%) के नुकसान के साथ 23250 के स्तर पर बंद हुआ। भारत पर अमेरिका का 26% पारस्परिक शुल्क अनुमान से अधिक है, मगर ये टैरिफ चीन (34% + पहले के 20%), वियतनाम (46%), थाइलैंड (36%), इंडोनेशिया (32%) और बांग्लादेश (37%) जैसे देशों के मुकाबले कम है, जो निर्यात हिस्सेदारी में भारत के प्रतिस्पर्धी हैं। इससे भारत की संभावित निर्यात प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार होगा।
कुल मिलाकर हमारा मानना है कि भारत पर लगे पारस्परिक शुल्क का असर राष्ट्रीय आधार पर सीमित होगा। भारत का निर्यात छह सबसे असुरक्षित क्षेत्रों में देश की जीडीपी का केवल 1.1% है। इसका असर और भी कम होने की संभावना है, क्योंकि भारत अमेरिका के साथ द्वपक्षीय समझौते पर बातचीत करने की प्रक्रिया में है।
निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 के हरे निशान में बंद होने के साथ व्यापक बाजार सूचकांकों ने लचीलापन प्रदर्शित किया। क्षेत्रों में निफ्टी आईटी सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वालों में रहा, टैरिफ की वजह से मुद्रास्फीति के दबाव के परिणामस्वरूप अमेरिका में आईटी पर खर्च घटने की चिंता में ये 4% टूट गया।
राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा ऑटोमोबाइल और ऑटो पुर्जों के अमेरिका आयात पर आज से 25% टैरिफ की पुष्टि के बाद ऑटो सूचकांक 1% टूट गया। इस बीच, फार्मा सूचकांक में 2% की बढ़त आयी, क्योंकि अभी के लिए इस क्षेत्र को टैरिफ से छूट दी गयी है। टेस्टाइल स्टॉक में तेजी रही, क्योंकि भारत का टेक्सटाइल क्षेत्र कुछ प्रमुख प्रतिस्पर्धी देशों पर ऊँचे अमेरिकी टैरिफ के कारण निकट भविष्य में लाभान्वित हो सकता है।
एक बड़े घटनाक्रम के खत्म होने के बाद, बाजार का ध्यान अब 9 अप्रैल को आरबीआई की मौद्रिक नीति पर और अगले हफ्ते से शुरू हो रहे वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के आय के सत्र पर रहेगा।
(शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment