शेयर मंथन में खोजें

ऐक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) ने किया आवासीय परियोजना में 65 करोड़ रुपये का निवेश

ऐक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Axis Asset Management Company) ने आदर्श डेवलपर्स (Adarsh Developers) द्वारा तैयार की जाने वाली एक सस्ते आवासों की परियोजना (Affordable Residential Project) में 65 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

फंड हाउस ने जिस आवासीय परियोजना में निवेश किया है, वह दक्षिण-पूर्व बेंगलूरु में स्थिति है। इस परियोजना का निर्माण दो चरणों में किया जायेगा, जिसमें 600 से अधिक इकाइयाँ होंगी। इन इकाइयों की कीमत 30 से 47 लाख रुपये होगी।
गौरतलब है कि ऐक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी ऐक्सिस बैंक और श्रोडर्स इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट (Schroders Investment Management) का संयुक्त उद्यम है। बेंगलूरु से पहले ऐक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने चेन्नई में स्थित अक्षय डेवलपर्स (Akshaya Developers) की एक आवासीय परियोजना में 60 करोड़ रुपये का निवेश किया था। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"