डीएसपी ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स से जल्द ही ब्लैकरॉक का नाम हट जायेगा।
दरअसल डीएसपी समूह ने डीएसपी ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स में अपने साझेदार ब्लैकरॉक की 40% हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है। इससे डीएसपी ग्रुप (DSP Group) और ब्लैकरॉक एएमसी (Blackrock AMC) की संयुक्त निवेश प्रबंधन कंपनी समाप्त हो जायेगी। डीएसपी ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (DSP Blackrock Investment Managers) में डीएसपी ग्रुप की 60% और ब्लैकरॉक एएमसी में 40% हिस्सेदारी है। नियामक संस्थाओं की मंजूरी मिल जाने के बाद इसमें डीएसपी समूह की हिस्सेदारी 10% हो जायेगी। खबरों के अनुसार ब्लैकरॉक, डीएसपी ग्रुप की साझे उद्यम में 60% हिस्सेदारी खरीद कर संपत्ति प्रबंधन कंपनी अकेले चलाने के लिए उत्साहित थी।
डीएसपी ब्लैकरॉक भारत के 10 सबसे प्रमुख फंड हाउसों में से एक है, जिसके प्रबंधन में 31 मार्च को 86,000 करोड़ रुपये की संपत्तियाँ हैं। गौरतलब है कि इस समय भारत में 43 म्यूचुअल फंड घराने सक्रिय हैं, जिनके पास कुल 22 लाख करोड़ रुपये की एयूएम है। इसमें से 80% संपत्ति मुख्य 10 फंडों के हाथों में है। भारत में पिछले तीन सालों में म्यूचुअल फंड उद्योग दोगुना होकर मार्च में 21 लाख करोड़ रुपये के आँकड़े को पार कर गया है। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2018)
Add comment