शेयर मंथन में खोजें

विनीत सांबरे (Vineet Sambre) होंगे डीएसपी ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड (DSP Blackrock Mutual Fund) के नये इक्विटी प्रमुख

मुख्य निवेश अधिकारी अनूप माहेश्वरी (Anup Maheshwari) के इस्तीफे के बाद डीएसपी ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (DSP Blackrock Investment Managers) में वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत सांबरे (Vineet Sambre) इक्विटी प्रमुख होंगे।

वहीं अन्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित सिंघानिया (Rohit Singhania) इक्विटी के सह-प्रमुख का पद संभालेंगे। डीएसपी ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड ने कहा है कि अनूप माहेश्वरी अन्य अवसरों के लाभ उठाने के लिए फर्म छोड़ने का फैसला किया है। आईआईएम लखनऊ (IIM Lucknow) के भूतपूर्व छात्र भूतपूर्व छात्र अनूप माहेश्वरी फर्म से जुलाई 1997 में जुड़े थे।
वहीं 2010 से फंड मैनेजर रहे विनीत वर्तमान में सह-फंड प्रबंधक के रूप में डीएसपी ब्लैकरॉक स्मॉलकैप फंड (DSP Blackrock SmallCap Fund) और डीएसपी ब्लैकरॉक मिडकैप फंड (DSP Blackrock Midcap Fund) को प्रबंधित करते हैं। (शेयर मंथन, 19 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"