आईडीएफसी म्यूचुअल फंड (IDFC Mutual Fund) ने एक नयी योजना आईडीएफसी स्मॉल कैप फंड (IDFC Small Cap Fund) के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी माँगी है।
यह एक ओपन एंडेड इक्विटी योजना होगी, जिसमें 65% निवेश इक्विटी और इक्विटी संबंधित उपकरणों तथा शेष 35% निवेश ऋण और मुद्रा बाजार साधनों में किया जायेगा। इस योजना में रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (आरईआईटी) और आधारभूत संरचना निवेश ट्रस्ट (इन्विट्स) में अपनी संपत्ति का 10% तक निवेश करने का प्रावधान भी है।
आईडीएफसी स्मॉल कैप फंड में रेग्युलर और डायरेक्ट दोनों प्लान होंगे। ग्रोथ और लाभांश दोनों ही विकल्पों के साथ इसमें न्यूनतम 5,000 रुपये का निवेश किया जा सकेगा। इसमें 12 महीनों से पहले निवेश निकालने पर 1% निकासी शुल्क लगाया जायेगा। वहीं इस फंड का प्रदर्शन मानदंड एसऐंडपी बीएसई स्मॉल कैप (S&P BSE Small Cap) सूचकांक रहेगा। (शेयर मंथन, 25 मई 2018)
Add comment