एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने गुरुवार को एसबीआई - ईटीएफ क्वालिटी (SBI - ETF Quality) नाम से एक नयी योजना पेश की है।
यह एक ओपन एंडेड योजना है, जो एसबीआई म्यूचुअल फंड की पहली स्मार्ट बीटा (Smart Beta) पेशकश है। एक सामान्य ईटीएफ के मुकाबले स्मार्ट बीटा ईटीएफ, अप्रतिरोधी प्रबंधन के ढाँचे के अंदर ही उच्च रिटर्न बनाने का प्रयास करता है।
एसबीआई म्यूचुअल फंड का नया एनएफओ आवेदन के लिए 26 नवंबर को खुल कर 30 नवंबर को बंद होगा। इस योजना के लिए निवेश या निकासी पर कोई शुल्क नहीं लगाया जायेगा। एसबीआई - ईटीएफ क्वालिटी में न्यूनतम 5,000 रुपये और फिर एक रुपये के गुणज में निवेश किया जा सकता है। फंड हाउस के मुताबिक एसबीआई - ईटीएफ क्वालिटी का बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी200 क्वालिटी 30 इंडेक्स (Nifty200 Quality 30 index) रहेगा।
योजना के तहत निवेशकों से जुटायी गयी पूँजी का न्यूनतम 95% हिस्सा निफ्टी200 क्वालिटी 30 इंडेक्स के तहत आने वाली कंपनियों में गुणवत्ता स्कोर के क्रमानुसार निवेश किया जायेगा। वहीं शेष 5% को मुद्रा बाजार प्रतिभूतियों में निवेश किया जायेगा। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2018)
एसबीआई म्यूचुअल फंड का नया एनएफओ आवेदन के लिए 26 नवंबर को खुल कर 30 नवंबर को बंद होगा। इस योजना के लिए निवेश या निकासी पर कोई शुल्क नहीं लगाया जायेगा। एसबीआई - ईटीएफ क्वालिटी में न्यूनतम 5,000 रुपये और फिर एक रुपये के गुणज में निवेश किया जा सकता है। फंड हाउस के मुताबिक एसबीआई - ईटीएफ क्वालिटी का बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी200 क्वालिटी 30 इंडेक्स (Nifty200 Quality 30 index) रहेगा।
योजना के तहत निवेशकों से जुटायी गयी पूँजी का न्यूनतम 95% हिस्सा निफ्टी200 क्वालिटी 30 इंडेक्स के तहत आने वाली कंपनियों में गुणवत्ता स्कोर के क्रमानुसार निवेश किया जायेगा। वहीं शेष 5% को मुद्रा बाजार प्रतिभूतियों में निवेश किया जायेगा। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2018)
Add comment