एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने तत्काल प्रभाव से अश्विनी भाटिया (Ashwini Bhatia) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त कर दिया है।
एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने एक नयी योजना, एसबीआई ईटीएफ क्वालिटी (SBI ETF Quality), शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी माँगी है।
एसीबआई (SBI) म्यूचुअल फंड का नया एनएफओ 20 मार्च 2018 को बंद होगा।
नवंबर के दौरान एसबीआई म्यूचुअल फंड ने अपने इक्विटी फंडों के पोर्टफोलिओ में कई कंपनियों के शेयरों की संख्या में खरीद-बिक्री के जरिये बदलाव किया।