पिछले महीनों में शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की धुआँधार तेजी से लगभग सभी म्यूचुअल फंडों के मिडकैप और स्मॉलकैप फंड निवेशकों को जबरदस्त प्रतिफल (रिटर्न) दिखा रहे हैं।
यूटीआई का मिडकैप फंड और स्मॉलकैप फंड दोनों ही सँभालने वाले फंड मैनेजर अंकित अग्रवाल इस परिस्थिति को कैसे देखते हैं, अपने दोनों फंडों की रणनीति में किस तरह के बदलाव कर रहे हैं और निवेशकों के लिए अभी उनकी सलाह क्या है? प्रस्तुत है इस संबंध में अंकित अग्रवाल से राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#UTI_Mutual_Fund #UTI_Midcap_fund #UTI_Smallcap_Fund #Ankit_Agarwal #MutualFunds #Equity #Investments #StockMarkets
(शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2021)
Add comment