बाजार का 10% गिरना तो सामान्य बात है - देविना मेहरा
Expert Devina Mehra: अगर आप पिछले 17-18 साल का डेटा देखें, तो कुछ ही साल ऐसे होंगे जब बाजार 10% या उससे कम गिरा हो। इसलिए मेरे हिसाब से बाजार में 10% तक की गिरावट या सुधार बहुत सामान्य बात है। ये इतनी बड़ी गिरावट बाजार में दो साल के बाद देखने को मिली है।