भारतीय म्यूचुअल फंड एसोसिएशन (एम्फी) के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान देश के छोटे शहरों में म्यूचुअल फंड संपत्ति आधार 2016-17 की तुलना में 38% बढ़ कर 4.27 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच गया।
2017-18 में बी-15 शहरों की कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 1.2 लाख करोड़ रुपये की जोरदार बढ़ोतरी के साथ 4.27 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच गयी, जो कि जानकारों के मुताबिक निवेशक जागरूक्ता अभियान और खुदरा निवेशकों के मजबूत सहयोग का असर है। साथ ही छोटे शहरों में निवेशकों ने अब सोना-चांदी या रियल एस्टेट की जगह वित्तीय संपत्तियों में निवेश करना शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि म्यूचुअल फंड उद्योग में बी-15 शहरों में देश के शीर्ष-15 के बाद के शहर शामिल हैं। वर्तमान में म्यूचुअल फंड उद्योग के कुल एयूएम में छोटे शहरों की हिस्सेदारी 19% है। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2018)