यूनियन एसेट मैनेजमेंट (Union Asset Management) ने एक नयी ओपन एंडेड ऋण योजना यूनियन कॉर्पोरेट बॉन्ड फंड (Union Corporate Bond Fund) शुरू की है।
इसमें मुख्यत: एए+ या इससे अधिक रेटेड कॉर्पोरेट बॉन्डों में निवेश होगा। नयी फंड योजना 04 मई से 18 मई तक खुलेगी। इसके बाद निरंतर आवेदन और रिडम्प्शन के लिए योजना को 01 जून को फिर से शुरू किया जायेगा। खबर है कि यह एक कम जोखिम वाली योजना होगी, जिसमें आमदनी ब्याज संचय के माध्यम से बनायी जायेगी, जबकि अलग-अलग परिपक्वता की निश्चित आय प्रतिभूतियों में निवेश करके पूँजी में इजाफा किया जायेगा।
गौरतलब है कि ऋण म्यूचुअल फंड योजनाओं में 3 या इससे अधिक वर्षों तक निवेश रखे जाने पर यह यूचीकरण लाभ के साथ दीर्घकालिक पूँजी लाभ (एलटीसीजी) कर के योग्य हो जाता है, जो कि कर के बाद ऋण फंड पर रिटर्न को किसी भी परंपरागत निवेश के मुकाबले अधिक आकर्षक बनाता है। (शेयर मंथन, 04 मई 2018)