2018 में मार्च के मुकाबले अप्रैल में एसआईपी (व्यवस्थित निवेश योजना) के माध्यम से म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश घटा है।
मार्च में 7,119 करोड़ रुपये के मुकाबले एसआईपी के जरिये अप्रैल में निवेश 429 करोड़ रुपये घट कर 6,690 करोड़ रुपये रह गया। कुछ जानकारों का मानना है कि यह गिरावट शेयर बाजार में उथल-पुथल के कारण आयी है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (एम्फी) के मुताबिक इस समय 2.16 करोड़ म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो हैं, जिनके जरिये निवेशक योजनाओं में नियमित रूप से निवेश करते हैं। वहीं म्यूचुअल फंड में एसआईपी के माध्यम से वित्त वर्ष 2016-17 में 43,921 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2017-18 में 52.97% अधिक 67,190 करोड़ रुपये का निवेश आया था। (शेयर मंथन, 23 मई 2018)