शेयर मंथन में खोजें

23 म्यूचुअल फंड योजनाओं में तीन गुने से अधिक हुआ निवेशकों का पैसा

मई 2013 से मई 2018 तक की पाँच वर्षीय अवधि में 23 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेशकों की पूँजी तीन गुना से अधिक हो गयी है।

इनमें 17 योजनाएँ मिडकैप की हैं, जिनमें 289.72% के शुद्ध रिटर्न के साथ केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटी फंड (Canara Robecco Emeging Equity Fund) सबसे ऊपर है। इसके अलावा इस सूची में लार्जकैप की एक और मल्टीकैप की पाँच योजनाएँ शामिल हैं। लार्जकैप से टाटा इक्विटी पी/ई फंड (Tata Equity P/E Fund) ने 207.28% का रिटर्न दिया।
वहीं मल्टीकैप में से आदित्य बिड़ला एसएल प्योर वैल्यू फंड (Aditya Birla SL Pure Value Fund) ने 274.91%, आदित्य बिड़ला एसएल इंडिया अपॉर्च्युनिटीज फंड (Aditya Birla SL India Opportunities Fund) ने 240.27%, एलऐंडटी इंडिया वैल्यू फंड (L&T India Value Fund) ने 224.57%, रिलायंस फोकस्ड इक्विटी फंड (Reliance Focused Equity Fund) ने 211.16% और इन्वेस्को इंडिया मल्टीकैप फंड (Invesco India Multicap Fund) ने निवेशकों को 209.30% की शानदार रिटर्न दिया। (शेयर मंथन, 16 मई 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"