चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) उद्योग ने 76.84 लाख नये फोलियो (खाते) जोड़े।
इसके साथ ही अक्टूबर समाप्ति पर म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या 7,90,31,596 हो गयी, जो सर्वाकालिक अधिकतम है। 31 मार्च 2018 को कुल खातों की संख्या 7,13,47,301 थी। इससे पहले वित्त वर्ष 2015-16 में 59 लाख, 2016-17 में 67 से अधिक और 2017-18 में करीब 1.6 करोड़ नये खाते जुड़े थे।
गौरतलब है कि फोलियो व्यक्तिगत निवेशक को दिया जाने वाला खाता नंबर है। हालाँकि एक निवेशक के पास एक से ज्यादा फोलियो भी हो सकते हैं। इक्विटी और इक्विटी संबंधित योजनाओं (ईएलएसएस) में फोलियो की संख्या 66 लाख बढ़ कर 6 करोड़ और बैलेंस्ड श्रेणी में 4.4 लाख बढ़ कर 63 लाख हो गयी है। वहीं आय फंड में फोलियो की संख्या 5.6 लाख की बढ़ोतरी के साथ 1.13 करोड़ हो गयी। पिछले कुछ वर्षों में खुदरा निवेशकों के मजबूत योगदान से म्यूचुअल फंड खातों में काफी वृद्धि हुई है।
चालू वित्त वर्ष में अब तक (अप्रैल-अक्टूबर) के दौरान म्यूचुअल फंड में 81,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जिसमें केवल इक्विटी योजनाओं में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2018)