अगस्त समाप्ति पर म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) उद्योग की औसत प्रबंधन अधीन संपदा (Average Assets Under Management) या एएयूएम 25.64 लाख करोड़ रुपये की रही।
इसमें छोटे कस्बों या बी30 शहरों (शीर्ष 30 शहरों के अलावा) की हिस्सेदारी 15.3% है। एएयूएम महाराष्ट्र का योगदान सर्वाधिक है। पिछले कई वर्षों में बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने संपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) के छोटे कस्बों में प्रवेश करने पर जोर दिया है।
ऐम्फी (AMFI) के आँकड़ों के अनुसार अगस्त में बी30 शहरों की एएयूएम में शेयरधारिता 15.30% रही, जो पिछले साल इसी महीने में 14.48% रही थी। मगर यदि जुलाई 2019 से तुलना करें तो इसमें गिरावट आयी है। जुलाई 2019 में बी30 शहरों का योगदान 15.49% रहा था। म्यूचुअल फंड एएयूएम में भी जुलाई के मुकाबले गिरावट आयी है। जुलाई में कुल एएयूएम 25.81 लाख करोड़ रुपये की रही थी। जबकि अगस्त 2018 में यह 25.2 लाख करोड़ रुपये रही थी।
अगस्त 2019 में म्यूचुअल फंड एएयूएम में बाकी 84.70% योगदान टी30 (प्रमुख 30 शहर) का रहा।
राज्यों के हिसाब से देखें तो एएयूएम में योगदान के मामले में 41.80% के साथ महाराष्ट्र पहले पायदान पर है। वहीं इस सूची में आगे दिल्ली (8.68%), कर्नाटक (7.27%) और गुजरात (6.97%) के नाम शामिल हैं। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2019)