शेयर मंथन में खोजें

कोटक एएमसी (Kotak AMC) के प्रबंध निदेशक नीलेश शाह एम्फी के अध्यक्ष नियुक्त

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Kotak Mahindra Asset Management Company) के प्रबंध निदेशक (एमडी) नीलेश शाह (Nilesh Shah) को एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Association of Mutual Funds in India) या एम्फी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

23 सितंबर को मुम्बई में आयोजित एम्फी की बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया।
वे आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी (ICICI Prudential AMC) के एमडी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निमेश शाह (Nimesh Shah) की जगह लेंगे, जिन्हें 2018 में इस पद पर नियुक्त किया गया था। इसके अलावा एम्फी के बोर्ड ने नये उपाध्यक्ष के रूप में सौरभ नानावती (Saurabh Nanavati) को नियुक्त किया है। नानावती इनवेसको म्यूचुअल फंड (Invesco Mutual Fund) के सीईओ हैं।
इससे पहले पिछले महीने एसएसबीसी म्यूचुअल फंड (HSBC Mutual Fund) के सीईओ रवि मेनन (Ravi Menon) को एम्फी ने अपने बोर्ड में निदेशक के रूप में शामिल किया था।
गौरतलब है कि वर्तमान में एम्फी के बोर्ड में 15 सदस्य हैं, जिनमें से 7 शीर्ष दस फंड हाउसों से हैं और चार प्रत्येक मध्य और छोटे आकार की संपत्ति प्रबंधन कंपनियों से हैं। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"