सितंबर 2019 के मुकाबले अक्टूबर 2019 में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) उद्योग की प्रबंधन अधीन संपदा (एयूएम) 7.4% बढ़ कर 26.33 लाख करोड़ रुपये की हो गयी।
सितंबर समाप्ति पर म्यूचुअल फंड एयूएम 24.5 लाख करोड़ रुपये की रही थी। अक्टूबर में इक्विटी और लिक्विड योजनाओं में आयी जोरदार निवेश पूँजी के सहारे एयूएम में अच्छी बढ़ोतरी हुई।
एम्फी (AMFI) के आँकड़ों के मुताबिक म्यूचुअल फंड हाउसों के पास अक्टूबर में 1.33 लाख करोड़ रुपये की पूँजी आयी, जिसमें 93,200 करोड़ रुपये से अधिक पूँजी केवल लिक्विड फंडों में आयी। वही सितंबर में म्यूचुअल फंड उद्योग में 1.52 लाख करोड़ रुपये की निकासी हुई थी। इक्विटी और लिक्विड फंडों के अलावा जानकार खुदरा निवेशकों की उच्च भागीदारी को म्यूचुअल फंड एयूएम में बढ़ोतरी का कारण मान रहे हैं।
अक्टूबर में इक्विटी योजनाओं में 6,015 करोड़ रुपये और डेब्ड फंडों में 1.2 लाख करोड़ रुपये की पूँजी आयी। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2019)