निवेश से कैसे खुलता है संपदा निर्माण का रास्ता, यह जानने-समझने के लिए हम आपको आमंत्रित कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक नगर कानपुर में 17 फरवरी 2019 को होने जा रहे निवेशक दरबार (Niveshak Darbaar) में। अधिकतर जानकार कह रहे हैं कि निवेश की दुनिया में, खास कर शेयर बाजार में अगले कुछ महीने उतार-चढ़ाव भरे हो सकते हैं। इस दौरान क्या होनी चाहिए निवेशकों की रणनीति? क्या करना चाहिए उन्हें म्यूचुअल फंडों में चल रहे अपने निवेश को लेकर?
हर व्यक्ति, चाहे कोई नौकरीपेशा हो या व्यवसायी या कोई पेशेवर, अपने काम से कमाने में तो दिन-रात जुटा है। मगर उस कमाई का सही निवेश करके उस पर अधिकतम लाभ कमाने के मामले में वह चूक जाता है। कहाँ होती है चूक और किन तरीकों से आप रख सकते हैं निवेश पर अधिक-से-अधिक लाभ पाने का लक्ष्य? अपने हाथ में या खातों में पड़ी खाली नकदी पर भी कैसे मिल सकता है ऊँचा मुनाफा? म्यूचुअल फंड किस तरह बन गये हैं शेयर बाजार से लेकर एफडी तक का बेहतर विकल्प? इन सारे सवालों पर निवेश मंथन और शेयर मंथन वाराणसी में आम निवेशकों के बीच लेकर आ रहे हैं इस क्षेत्र के विशेषज्ञों को, जिनसे आप पूछ सकेंगे सीधे अपने सवाल।
"निवेश से समृद्धि की ओर" विषय पर इस कार्यक्रम को संबोधित करने वाले वक्ताओं में शामिल हैं :
- ललित शर्मा, जोनल हेड - इन्वेस्टर एजुकेशन, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड
- जे. एन. गुप्ता, पूर्व कार्यकारी निदेशक, यूपी स्टॉक एक्सचेंज
- सुनील बंसल, एमडी, रुद्र शेयर्स ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स
- हरीश चिलकोटी, बीएसई
- अजय यादव, निदेशक, एडवाइजरी बाजार
- राजेश रपरिया, पूर्व राष्ट्रीय संपादक, अमर उजाला; सलाहकार संपादक, निवेश मंथन
- राजीव रंजन झा, संपादक, निवेश मंथन
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आप नीचे दिये गये इस छोटे-से फॉर्म को भर कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
इसमें शामिल होने के लिए पहले से पंजीकरण आवश्यक है। इसके लिए कृपया ऊपर दिये गये फॉर्म में अपने विवरण लिख कर सबमिट कर दें, या फिर हमें अपना विवरण +91-11-4752-9834 पर व्हाट्सऐप्प से भेज दें।