शेयर मंथन में खोजें

18 जुलाई को खुलेगा टीसीएनएस क्लोथिंग (TCNS Clothing) का आईपीओ (IPO)

महिला परिधान निर्माता टीसीएनएस क्लोथिंग (TCNS Clothing) का आईपीओ (IPO) 18 जुलाई को खुलने जा रहा है।

1,125 करोड़ रुपये के इश्यू में 714-716 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है। टीसीएनएस क्लोथिंग का आईपीओ 20 जुलाई को बंद होगा, जो कि एक पूर्ण रूप से ऑफर फोर सेल इश्यू है। आईपीओ में 20 शेयरों की लॉट और फिर इसी के गुजण में आवेदन किया जा सकता है। बता दें कि टीसीएनएस क्लोथिंग के आईपीओ इश्यू का प्रबंधन कोटक महिंद्रा कैपिटल (Kotak Mahindra Capital) और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया (Citigroup Global Markets India) संभालेंगी।
टीसीएनएस क्लोथिंग के देश भर में 465 रेंटेड (किराये पर) ब्रांड केंद्र, 1,469 लार्ज फॉर्मेट स्टोर और 1,522 बहु-ब्रांड केंद्र हैं। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"