वायर और केबल निर्माता पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) ने आईपीओ इश्यू लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आवेदन किया है।
पॉलीकैब के 2,000 करोड़ रुपये के आईपीओ इश्यू में 500 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयरों के साथ ही प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2,48,86,823 शेयर ऑफर-फोर-सेल के जरिये बेचे जायेंगे। कंपनी की एक मौजूदा शेयरधारक इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्प भी है, जो इश्यू में 10,588,223 शेयर बेचेगी।
पॉलीकैब इंडिया आईपीओ के जरिये जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल कुछ ऋण चुकाने, बढ़ती कामकाजी पूँजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कारोबारी उद्देश्यों के लिए करेगी। कोटक महिंद्रा कैपिटल, ऐक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, आईआईएफएल होल्डिंग्स और यस सिक्योरिटीज कंपनी के आईपीओ का प्रबंधन करेंगी। इश्यू के बाद कंपनी का शेयर बीएसई तथा एनएसई पर सूचीबद्ध होगा। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2018)
Add comment