शेयर मंथन में खोजें

सांसेरा इंजीनियरिंग और मिसेज बेक्टर्स को सेबी (SEBI) ने दिखायी आईपीओ (IPO) के लिए हरी झंडी

बिस्किट कंपनी मिसेज बेक्टर्स फूड (Mrs Bectors Food) और वाहन उपकरण निर्माता सांसेरा इंजीनियरिंग (Sansera Engineering) को आईपीओ इश्यू लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गयी है।

दोनों कंपनियों ने अगस्त में आईपीओ के लिए आवेदन किया था। इनमें मिसेज बेक्टर्स को 09 नवंबर और सांसेरा इंजीयरिंग को 12 नवंबर को सेबी से ऑब्सर्वेशंस मिली। बता दें कि राइट्स इश्यू या आईपीओ जैसा कोई भी सार्वनिक इश्यू लाने वाली हर कंपनी को सेबी से ऑब्जर्वेशंस लेनी जरूरी है।
मिसेज बेक्टर्स के आईपीओ में मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों द्वारा 800 करोड़ रुपये के शेयर जारी किये जायेंगे। कंपनी के आईपीओ का प्रबंधन आईडीएफसी (IDFC Bank), इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelwiess Financial) और आईआईएफएल होल्डिंग्स (IIFL Holdings) करेंगी। वहीं सांसेरा इंजीनियरिंग के इश्यू में भी इसके शेयरधारकों और प्रमोटरों द्वारा 1,72,44,328 शेयर जारी किये जायेंगे। इस इश्यू का प्रबंधन आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज, आईआईएफएल होल्डिंग्स, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी और बीएनपी परिबास करेंगी। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

  • ट्रंप 2.0 - कितनी बदलेगी दुनिया : निवेश मंथन पत्रिका (नवंबर 2024)

    डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। जनवरी में उनका अगला कार्यकाल शुरू होगा। अमेरिका में 100 साल से ज्यादा समय में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद वापसी करने में कामयाब हुआ है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"