जिरकॉन टेक (Zircon Tech) को बाजार नियामक सेबी (SEBI) से आईपीओ (IPO) लाने के लिए मंजूरी मिल गयी है।
उत्पादों की पैकेजिंग के लिए लेबल प्रिंटिंग कारोबारी जिरकॉन टेक ने सितंबर में सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन किया था। कंपनी को बाजार नियामक से 12 नवंबर को "टिप्पणियाँ" (Observations) मिली हैं। गौरतलब है कि आईपीओ या फॉलो-ऑन ऑफर जैसा कोई भी सार्वजनिक इश्यू लाने से पहले किसी भी कंपनी को सेबी से टिप्पणियाँ अनिवार्य है। इसके साथ ही 2018 में आईपीओ के लिए सेबी से मंजूरी प्राप्त करने वाली कंपनियों की संख्या 70 हो गयी है।
जिरकॉन टेक के आईपीओ में 59 लाख शेयरों की बिकवाली की जायेगी। आईपीओ के जरिये जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल कुछ ऋण चुकाने, देहरादून में नया विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने, कार्यकारी पूँजी की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कारोबार उद्देश्यों के लिए किया जायेगा। सिस्टेमैटिक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज अकेले कंपनी के आईपीओ का प्रबंधन करेगी। आईपीओ इश्यू के बाद जिरकॉन टेक का शेयर बाजार सूचकांकों, बीएसई तथा एनएसई, पर सूचीबद्ध होगा। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2018)
Add comment