खबरों के अनुसार पुणे में स्थित आईटी सेवा प्रदाता निहिलेंट (Nihilent) की आईपीओ (IPO) के जरिये 350 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
आईपीओ के जरिये जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल कंपनी अपने विस्तार और लैब्स की स्थापना के लिए करेगी। वैश्विक व्यापार परामर्श और आईटी समाधान एकीकरण कंपनी ने अगस्त 2018 में आईपीओ के लिए आवेदन किया था।
खबर है कि आईपीओ के अलावा निहिलेंट के कुछ वर्तमान शेयरधारक भी ऑफर फोर सेल के जरिये शेयरों की बिकवाली करेंगे। 350 करोड़ रुपये में 100 करोड़ रुपये से निहिलेंट की कुछ अन्य कंपनियों के अधिग्रहण और बाकी 250 करोड़ रुपये से उपयोगकर्ता अनुभव प्रयोगशाला, मीडिया प्रयोगशाला और परीक्षण केंद्र स्थापित करने की योजना है।
30 जून 2018 तक भारत सहित दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया में स्थित दफ्तरों में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 1,800 से अधिक थी। गौरतलब है कि जिन क्षेत्रों में निहिलेंट अपनी सेवाएँ विशेष रूप से देती है, उनमें बीएफएसआई, मीडिया तथा एंटरटेनमेंट, लाइफ साइंसेज तथा हेल्थकेयर, विनिर्माण और मोबिलिटी तथा दूरसंचार शामिल हैं। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2018)
Add comment