मजबूत घरेलू मांग से सितंबर में बजाज ऑटो की बिक्री 20% बढ़ी
दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माण करने वाली दिग्ज कंपनी ने सितंबर महीने के ऑटो बिक्री के आंकड़े मंगलवार को जारी किए हैं। कंपनी की कुल बिक्री में 20% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माण करने वाली दिग्ज कंपनी ने सितंबर महीने के ऑटो बिक्री के आंकड़े मंगलवार को जारी किए हैं। कंपनी की कुल बिक्री में 20% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
ऑटो कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने सितंबर महीने के बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी की कुल बिक्री में 16% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सितंबर में कंपनी ने कुल 87,839 गाड़ियां बेची है। पिछले साल कंपनी ने 75,604 इकाई गाड़ियां बेची थी।
फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सन फार्मास्यूटिकल्स ने एक वैश्विक स्तर पर लाइसेंसिंग करार किया है। कंपनी ने यह करार फिलोजेन (Philogen) की एंटी कैंसर इम्यूनोथेरैपी दवा के लिए किया है। कंपनी की ओर से किए गए इस करार के तहत फाइब्रोमन (Fibromun) दवा की वैश्विक स्तर पर बिक्री का एक्सक्लूसिव अधिकार मिलेगा।
नाल्को (NALCO) के शेयर में आज मजबूती दिखी। कंपनी के शेयर में मजबूती की वजह शेयर के प्राइस टार्गेट में बढ़ोतरी करना था। कोटक ने शेयर पर आकर्षक रिस्क रिवॉर्ड बताया है। 10 एनालिस्ट की ओर से किए गए कवरेज में से 4 ने खरीदारी की राय दी है।
दवा कंपनी डॉ रेड्डीज ने स्विटजरलैंड सब्सिडियरी में निवेश किया है। सब्सिडियरी में निवेश की यह रकम करीब 5200 करोड़ रुपये की है। डॉ रेड्डीज SA ने 62 लाख नॉन-कंवर्टिबल प्रेफरेंस शेयरों का आवंटन किया है। इन शेयरों का आवंटन 100 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर किया गया है।