
भारतीय पोस्ट लोगों के फायदे के लिए धीरे धीरे अपनी सुविधाओं में विस्तार कर रहा है। भारतीय पोस्ट ने अब जो नई सुविधा पेश की है वो म्यूचुअल फंड्स की केवाईसी करने की है। यानी भारतीय पोस्ट ने म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए केवाईसी करने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए करार किया है।
भारतीय पोस्ट की नई पहल
भारतीय पोस्ट ने निपॉन इंडिया म्यूचुअल फंड्स के साथ करार किया है। इसके तहत अब आपको न तो नो योर कस्टमर (केवाईसी) के लिए बैंक जाना पड़ेगा और न ही किसी ब्रोकर या फंड हाउस के पास। अब पोस्ट ऑफिस खुद आपके घर आ कर केवाईसी कर जायेगा। यानी ये सुविधा अब आपको अपने घर पर ही मिल जाया करेगी। ये सुविधा उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगी जो या तो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं, गावों में रहते हैं या फिर उन लोगों के लिए जो म्यूचुअल फंड्स में निवेश तो करना चाहते हैं लेकिन केवाईसी न कर पाने के कारण अब तक ऐसा कर नहीं पाये हैं।
सरकार ने किया कदम का स्वागत
सरकार के मुताबिक दोनों संस्थाओं के इस करार से लोगों को फायदा होगा क्योंकि उनकी केवाईसी उनके घर पर ही हो जायेगी और म्यूचुअल फंड्स कंपनियों को भी क्योंकि उन्हें नए निवेशक मिल जायेंगे। सरकार के मुताबिक भारतीय पोस्ट के पास घर घर जाकर केवाईसी करने का अच्छा खासा अनुभव भी है। उसने यूटीआई और एयूयूटीआई के लिए कम समय में 5 लाख से ज्यादा केवाईसी सत्यापन का काम बड़ी ही सहजता और सटीकता के साथ किया है।
केवाईसी के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
केवाईसी के लिए ज्यादा कुछ नहीं बस आपकी फोटो लगेगी, निवास प्रमाण पत्र, और पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी। इन सारी चीजों की एक-एक फोटोकॉपी प्रति और मूल प्रति दिखाने के साथ फॉर्म भरने से आपकी केवाईसी हो जाएगी।
क्या जरूरी है केवाईसी?
इस आसान से सवाल का आसान सा जवाब है ‘हाँ’, म्यूचुअल फंड्स में निवेश के लिए आपको केवाईसी करवाना जरूरी है। इसके बिना आप निवेश नहीं कर सकते हैं। सेबी के नियमों के मुताबिक बिना केवाईसी कोई भी व्यक्ति म्यूचुअल फंड्स में निवेश नहीं कर सकता है।
भारतीय पोस्ट ने क्यों किया करार?
आपको याद होगा, हमने इसी मंच पर आपको पहले भी बताया था कि सेबी और म्यूचुअल फंड्स कंपनियाँ चाहती हैं कि उनकी पहुँच देश के कोने-कोने तक हो। अभी म्यूचुअल फंड्स में शहरी आबादी ही निवेश करती हैं, लेकिन गाँवों और दूर-दराज के इलाकों में निवेश करने वालों की संख्या बेहद कम है। इसलिए सेबी ने न्यूनतम निवेश की योजना भी शुरू की थी जिसमें बस 100 रुपये से ही निवेश की शुरुआत की जा सकती है। जानकार इस करार को उसी कड़ी के दूसरे पड़ाव के रूप में देख रहे हैं।
(शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)