
ट्रैफिक नियमों के अनुसार, कोई भी दोपहिया या चार पहिया वाहन चलाते वक्त आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर मोटा जुर्माना देना पड़ सकता है, जाे 5000 रुपये तक होती है। मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव करते हुये सरकार ने 500 रुपये के जुर्माने को बढ़ाकर 5000 रुपया कर दिया था। लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित अन्य गलतियाँ भी आपकी जेब को ढीली कर सकती हैं।
वैध डीएल के साथ ही चलायें गाड़ी
वाहन चलाते समय आपके पास वैध डीएल होना चाहिये। अगर डीएल नहीं है तो उसकी डिजिटल कॉपी साथ रखकर जुर्माने से बच सकते हैं। जब भी आप वाहन लेकर बाहर निकलें तो अपने ड्राइविंग लाइसेंस को जरूर एक बार जाँच लें कि आपका लाइसेंस कहीं एक्सपायर्ड तो नहीं है। इससे बचने के लिए Parivahan.gov.in पर जाकर समय से अपना लाइसेंस रिन्यू करा सकते हैं, जिससे आप 5000 रुपये के चालान से बच सकते हैं।
लर्निंग लाइसेंस के साथ गाड़ी न चलायें
अगर आपके पास कोई दोपहिया या चारपहिया वाहन है और आप उसे लर्निंग लाइसेंस के साथ चला रहे हैं, तो आपका चालान कट सकता है। जब भी आप गाड़ी लेकर बाहर निकलें, ऐसे में अपने साथ एक परमानेंट डीएल वाले व्यक्ति को साथ रखें और गाड़ी पर "L" साइन लगाना न भूलें।
फर्जी दस्तावेज का सहारा न लें
आप कभी भी जाने-अनजाने में फर्जी दस्तावेज न दें। फर्जी डाक्यूमेंट देने से आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। यदि आप फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े जाते हैं, तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण रद्द किया जा सकता है। ऐसे में डीएल बनवायें तो मान्य एजेंसी या सरकारी दफ्तर जाकर ही बनवायें, नहीं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं।
(शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)