शेयर मंथन में खोजें

गेल ने पूरा किया प्रधान मंत्री ऊर्जा गंगा योजना में 97.6% पाइपलाइन बिछाने का काम

महारत्न का दर्जा प्राप्त सार्वजनिक क्षेत्र की प्राकृतिक गैस संचरण कंपनी गेल (इंडिया) ने प्रधान मंत्री ऊर्जा गंगा योजना में 97.6% पाइपलाइन बिछान का काम पूरा करने की जानकारी दी है। कंपनी ने बुधवार (09 अप्रैल) को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उसने 96.6% पूरी हो चुकी पाइपलाइन पर वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है। इसके जरिये 12.26 एमएमएससीएमडी प्राकृतिक गैस का परिवहन किया जा रहा है। 

भारत के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हिस्से में गैस पहुँचाने वाली गेल (इंडिया) की एकीकृत जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-धामरा पाइपलाइन (जेएचबीडीपीएल) का 97.6% काम पूरा कर लिया है। ये पाइपलाइन प्रधान मंत्री ऊर्जा गंगा के नाम से लोकप्रिय है। इसमें से तबरीबन 96.6% हिस्से में वाणिज्यिक परिचालन किया जा चुका है। 

एकीकृत जेएचबीडीपीएल में शामिल बरौनी-गुवाहाटी पाइपलाइन की अधीकृत पाइपलाइन लंबाई 3306 किमी है, जो उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और असम से गुजरती है। वर्तमान में 3227 किमी पाइन का हिस्सा बिछाया जा चुका है और फूलपुर-दोबी-बोकारो-दुर्गापुर, बोकारो-अंगुल-धामरा-दोबी-बरौनी-गुवाहाटी सहित 3119 किमी पाइपलाइन खंड को पहले ही वाणिज्यिक संचालन के तहत रखा जा चुका है।  

यह पाइपलाइन वर्तमान में 1.23 करोड़ मानक घन मीटर प्रति दिन (एमएमएससीएमडी) प्राकृतिक गैस का परिवहन कर रही है, जिसमें चार उर्वरक संयत्रों, दो रिफाइनरियों (बरौनी और पारादीप रिफाइनरी), औद्योगिक उपभोक्ताओं और पाइपलाइन मार्ग के साथ वाराणसी, पटना, रांची, जमशेदपुर, भुवनेश्वर, कटक, कोलकाता आदि 32 शहरी गैस वितरक (सीजीडी) नेटवर्क को आपूर्ति शामिल है। 

दुर्गापुर-हल्दिया खंड (294 किमी) के संदर्भ में, गेल पहले ही कोलकाता तक 132 किमी के पाइपलाइन खंड को व्यावसायिक संचालन के अंतर्गत कर चुका है। इसके अलावा हल्दिया तक बचे हुए 162 किमी के पाइपलाइन खंड में से 103 किमी पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। गेल धामरा-हल्दिया सेक्शन में भी 240 किमी की अधिकृत लंबाई की पाइपलाइन भी बिछा रहा है, जिसमें से ये 198 किमी की पाइपलाइन पहले ही बिछा चुका है। उपयोग के अधिकार (आरओयू) की सीमित उपलब्धता के कारण जेएचबीडीपीएल विस्तार के दुर्गापुर-हल्दिया खंड और धामरा-हल्दिया खंड का मार्च 2025 से बढ़ाकर दिसंबर 2025 कर दिया गया है। 

दुर्गापुर-हल्दिया और धामरा-हल्दिया पाइपलाइन के शेष खंड के पूरा होने से गेल पाइपलाइन मार्ग के साथ हल्दिया रिफाइनरी, सीजीडी हावड़ा, हूगली, पूर्वी मेदिनिपुर, पश्चिमी मेदिनिपुर और अन्य औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्राकृतिक गैस पहुँचायेगा। 

(शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"