ल्यूपिन के पीथमपुर इकाई को यूएसएफडीए से आपत्ति जारी, शेयर पर दिखा दबाव
दवा कंपनी ल्यूपिन को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से बड़ा झटका लगा है। कंपनी के पीथमपुर इकाई को यूएसएफडीए से 3 आपत्तियां जारी हुई हैं। यूएसएफडीए ने पीथममुर इकाई की जांच 16 से 27 सितंबर के दौरान की गई थी। 28 सितंबर को एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी यूएसएफडीए की ओर से जारी आपत्तियों का जवाब देने की तैयारी कर रही है।